Hindi, asked by akashnagoriyaakashna, 2 months ago

अविराम खेती किसे कहते है?​

Answers

Answered by kanitamaryam123
5

Answer:

सीढ़ीदार खेत (Terracing)यह पहाड़ी ढ़लानों पर खेती करने की पीढ़ियों से चली आ रही सामान्य विधि है। इस विधि द्वारा ढाल की लम्बाई को तोड़कर / छोटाकर एवं ढ़ाल की तीब्रता को कम करके मृदा एंव मृदा नमी (Soil and Soil Moisture) का संरक्षण किया जाता है

I hope it's helpful

Answered by Anonymous
4

खेती की वह प्रक्रिया जिसमें एक फसल की कटाई के ठीक बाद ही, दूसरी फसल की बुआई कर दी जाती है, अविराम खेती कहलाती है| दूसरे शब्दों में अविराम खेती वह है जिसमें दो फसलों की कटाई एवं बुआई के मध्य समयांतराल नहीं रखा जाता अर्थात् विराम नहीं दिया जाता |

______________________________

Hope it helps ☺

Fóllòw Më ❤

Similar questions