Hindi, asked by aarushchoudhary59, 5 months ago

अविश्रांत वर्षा करके भी आंखें तनिक नहीं रहती'का आशय है-
(1 Point)
आंसू बहते रहने के कारण
लगातार आंसू बहते रहे
मन मस्तिष्क में अपार पीड़ा भरे होने के कारण आंसू बहते रहते हैं|​

Answers

Answered by Anonymous
1

.

‍♂️ ‍♀️

आज एक शादी का निमंत्रण पत्र आया

पढ़कर दिमाग सुन्न हो गया.

नियम-शर्तें कुछ इस प्रकार थी.

◆ आप सपरिवार ना पधारें,

अकेले ही आने का कष्ट करें.

◆ स्वच्छता का ध्यान रखें, और

अपना मास्क कतई न उतारें.

◆ अनावश्यक किसी वस्तु को

हाथ न लगाएं.

◆ वर-वधु को आशीर्वाद दूर से ही दें.

उनके पास आकर

फोटो खिंचवाने की कोशिश न करें.

◆ हर स्थान पर सामाजिक दूरी

बना कर रखें.

◆ व्यवहार का पैसा

'काउंटर नम्बर 1 पर' जमा कराकर

पावती लेकर या ऑन लाइन पेमेंट का

स्क्रीन शॉट दिखाकर

'काउंटर नंबर 2 से'

अपना भोजन का पैकेट प्राप्त करें ,

व घर जाकर शाँति पूर्वक

भोजन का स्वाद लें.

हार-फूल कतई ना लाएं.

उसका पैसा --> 'काउंटर नंबर 3 पर'

या ... ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.

★ नोट ★

आपको मजबूरी वश बुलाया गया है.

क्योंकि हमने भी आपके यहाँ

लिफाफा दिया था.

☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺

Answered by unknown2516
1

the answer is in attachment...

I liked ur bio...

#Danish Zehen's fan here

u wrote it very emotionally

# missing him...

Attachments:
Similar questions