Hindi, asked by anu26186, 5 months ago

.'अव' उपसर्ग से बना हुआ शब्द है :-​

Answers

Answered by MoodyCloud
16

अव का अर्थ हीन या बुरा होता है|

यह एक उपसर्ग है ।

इससे बने हुए शब्द है :-

  • अवगुण।
  • अवनति।
  • अवसान।
  • अवरोह।
  • अवधारणा।

_____________________

कुछ और बिंदुऐ:-

  • उपसर्ग:- वे लघुतम सार्थक खंड जो शब्द के आरंभ में लगकर नए - नए शब्दों का निर्माण करते है , उन्हें उपसर्ग कहा जाता है।
  • उपसर्ग के तीन प्रकार है :- तत्सम उपसर्ग , तद्भव उपसर्ग और आगत उपसर्ग।
  • प्रत्यय :- ये शब्दो के अंत मे लगते हैं और इनका प्रयोग नए शब्दो के निर्माण के लिए किया जाता है। जैसे :- मानवता इसमे ता प्रत्यय है।
  • इसके दो भेद है :- तद्धित प्रत्यय और कृत् प्रत्यय।

Answered by Anonymous
156

Answer:

 \huge \underbrace   {उत्तर}

☯︎ 'अव' उपसर्ग से बने शब्द

  • अवगुण=अव + गुण
  • अवनति=अव + नति
  • अवसान=अव + सान
  • अवमुल्यन=अव + मूल्यन
  • अवशेष=अव + शेष
  • अवरोध=अव + रोध
  • अवतरण=अव + तरण
  • अवगणना=अव + गणना

____________________________________________

✈︎अधिक जानकारी-

☯︎ उपसर्ग-

  • ★उपसर्ग’ उस शब्दांश या अव्यय को कहते हैं, जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ प्रकट करता है।
  • ★उपसर्ग’ का अर्थ है पास में बैठकर दूसरा नया अर्थ वाला शब्द बनाना।
  • ★उपसर्गों का स्वतंत्र अस्तित्व न होते हुए भी वे अन्य शब्दों के साथ मिलकर उनके एक विशेष अर्थ का बोध कराते हैं।
  • ★उपसर्ग शब्द के पहले आते हैं।

☯︎ उपसर्गों को निम्नलिखित भागों में विभाजित किया जा सकता है-

  • ★संस्कृत के उपसर्ग
  • ★हिंदी के उपसर्ग
  • ★उर्दू और फारसी के उपसर्ग
  • ★अंग्रेजी के उपसर्ग
Similar questions