अव्य पहचान कर
भेद लिखिए -
महेश प्रतिदिन विद्यालय जाता है।
७
Answers
Answered by
1
दिए गए वाक्य में अव्यय और उसका भेद इस प्रकार होगा...
महेश प्रतिदिन विद्यालय जाता है।
अव्यय ⦂ प्रतिदिन
अव्यय भेद ⦂ कालवाचक क्रिया-विशेषण अव्यय
⏩ लिंग, वचन, कारक, काल, वाच्य आदि के कारण जिन शब्दों में परिवर्तन नही होता, वे शब्द अव्यय कहलाते हैं। अव्यय अविकारी होते हैं, अतः उनमें लिंग, वचन, कारक की दृष्टि से परिवर्तन नहीं होता।
अव्यय के चार भेद होते हैं...
- क्रिया विशेषण अव्यय
- संबंधबोधक अव्यय
- समुच्चयबोधक अव्यय
- विस्मयादिबोधक अव्यय
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions