Hindi, asked by ajaygangrade32peounq, 1 year ago

अव्ययी भाव समास क्या होता है

Answers

Answered by shrutimohta0220
10
इस समास में पहला पद (पूर्व पद) प्रधान होता है और पूरा पद अव्यय होता है 
इसमें पहला पद उपसर्ग होता है जैसे अ, आ, अनु, प्रति, हर, भर, नि, निर, यथा, यावत आदि उपसर्ग शब्द का बोध होता है 

Answered by sweetgirl4721
0

प्रश्न => अव्ययी भाव समास क्या होता है

=> जिस समस्त पद में कोई एक पद अव्यय या उपसर्ग हो तथा कोई दूसरा पद संज्ञा, उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं। जैसे कि विदित है अव्ययीभाव समास में अव्यय का भाव पाया जाता है। पुनरावृति शब्द भी अव्ययीभाव समास के अन्तर्गत आते हैं। उपसर्ग युक्त पद भी अव्ययीभाव समास के अन्तर्गत आते हैं।

Similar questions