Hindi, asked by harshitasanodiya234, 6 months ago

) अव्ययीभावः समासस्य उदाहरणम् अस्ति-
(अ) यथाशक्ति
(ब) पितरौ
(स) पंचवटी (द) लम्बोदरः​

Answers

Answered by udaykumar59
1

Answer:

I think a is wright answer bro

Answered by Anonymous
34

अव्ययीभावः समासस्य उदाहरणम् अस्ति-

( अव्ययीभाव समास का उदाहरण है )

( ) यथाशक्ति 【✔】

यथाशक्ति = यथा + शक्ति

दिए गए समस्तपद "यथाशक्ति" में पूर्व पद "यथा" अव्यय है, जिसका अर्थ है "अनुसार"। इसी कारण यह अव्ययीभाव समास का उदाहरण है।

▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃

अव्यय : जिन शब्दों पर लिंग, काल, कारक आदि का प्रभाव न पड़े, उन शब्दों को अव्य कहते हैं।

उदाहरण : यथा ( अनुसार ), प्रति ( हर एक ), बे ( बिना )

अव्ययीभाव समास: जिस समास में पूर्व पद प्रधान व अवयव होता है, अव्य की योग से बनने वाला समस्त पद भी अव्य बन जाता है।

Similar questions