अव्यय किसे कहते हैं? अव्यय के भादों को अपने स्मरण से 10 प्रत्ययों को लिखकर तीन तिन शब्द निर्मान करे?
please answer it properly
Answers
Answered by
1
Answer:
Good wali evening mate❤❤❤
Explanation:
किसी भी भाषा के वे शब्द अव्यय हैं जिनके रूप में लिंग, वचन, पुरुष, कारक, काल इत्यादि के कारण कोई विकार उत्पत्र नहीं होता। ऐसे शब्द हर स्थिति में अपने मूलरूप में बने रहते है। चूँकि अव्यय का रूपान्तर नहीं होता, इसलिए ऐसे शब्द अविकारी होते हैं। अव्यय का शाब्दिक अर्थ है- 'जो व्यय न हो।'
उदाहरणहिन्दी अव्यय : जब, तब, अभी, उधर, वहाँ, इधर, कब, क्यों, वाह, आह, ठीक, अरे, और, तथा, एवं, किन्तु, परन्तु, बल्कि, इसलिए, अतः, अतएव, चूँकि, अवश्य, अर्थात इत्यादि।
अव्यय पांच प्रकार के होते हैं-
1. क्रिया-विशेषण
2. संबंधबोधक
3. समुच्चय बोधक
4. विस्मयादिबोधक
5. निपातव
Thank you...take care mate❤
plz mark my answer as the brainliest if it helps you ❤
Answered by
6
Answer:
13 more kar deta hu sirf
Similar questions