Hindi, asked by anupriya08735, 4 months ago

अव्यय किसे कहते हैं ? इसके भेदों के नाम लिखें।​

Answers

Answered by Anonymous
14

Answer:

जिन शब्दों के रूप ‘लिंग’, ‘वचन’ और ‘कारक’ के अनुसार नहीं बदलते हैं, उन्हें ‘अव्यय’ कहा जाता है।

✅ ‘अव्यय’ को ‘अविकारी शब्द’ भी कहा जाता है।

जैसे – राम धीरे-धीरे जाता है। मैं प्रतिदिन पढता हूँ। तुम अवश्य घर जाओगे आदि।

अव्यय के 4 भेद होते हैं जो की नीचे लिखे गए हैं –

1 . क्रिया-विशेषण अव्यय

2 . सम्बन्धबोधक अव्यय

3. क्रिया-विशेषण अव्यय

4.सम्बन्धबोधक अव्यय

Answered by susmita2891
1

{\huge{\red{\boxed{\green{\boxed{\blue{\boxed{\orange{\boxed{\pink{\boxed{\mathcal\purple{उत्तर}}}}}}}}}}}}}

जिन शब्दो के उपयोग से वाक्य में लिंग, वचन, पुरुष, कारक, काल आदि की वजह से कोई परिवर्तन नहीं होता उसे अव्यय शब्द कहते हैं।

उदाहरण:- आज, कल, इधर, उधर, किन्तु, परन्तु, लेकिन, जबतक, अबतक, क्यों, इसलिए, किसलिए, अतः, अब, जब, तब, अभी, अगर, वह, वहाँ, यहाँ, बल्कि, अतएव, अवश्य, तेज, कल, धीरे, चूँकि, क्योंकि आदि।

अव्यय के 4 भेद होते है :-

1. क्रिया- विशेषण अव्यय

2. संबंधबोधक अव्याय

3. समयूचेयाबोधक अव्यय

4. विज्मेयादीबोधक अव्यय

Similar questions