अव्यय किसे कहते है, उदाहरण सहित समझाइए।
Answers
Answered by
1
Answer:
किसी भी भाषा के वे शब्द अव्यय (Indeclinable या inflexible) कहलाते हैं जिनके रूप में लिंग, वचन,कारक, काल इत्यादि के कारण कोई विकार उत्पत्र नहीं होता। ऐसे शब्द हर स्थिति में अपने मूलरूप में बने रहते है।
उदाहरण:- आज, कल, इधर, उधर, किन्तु, परन्तु, लेकिन, जबतक, अबतक, क्यों, इसलिए, किसलिए, अतः, अब, जब, तब, अभी, अगर, वह, वहाँ, यहाँ, बल्कि, अतएव, अवश्य, तेज, कल, धीरे, चूँकि, क्योंकि आदि।
Answered by
0
Explanation:
जिनकी रूप में लिंग वचन कारक काल इत्यादि के कारण कोई विकार उत्पन्न नहीं होता ऐसे शब्द हर स्थिति में अपने मूल रूप में बने रहते हैं उसे अव्य कहते हैं
Similar questions