Hindi, asked by vg1080676, 2 months ago

अव्यय पहचाने तथा भेद लिखे | *

अमरनाथ हमारी तरफ देखकर हँसे |​

Answers

Answered by bhatiamona
0

अव्यय भेद इस प्रकार होगा।

अमरनाथ हमारी तरफ देखकर हँसे।

अव्यय : तरफ

अव्यय भेद : दिशावाचक संबंधबोधक अव्यय

व्याख्या :

संबंधबोधक अव्यय वाक्य में किसी संज्ञा शब्द का वाक्य के अन्य शब्द से बोध कराते हैं।

अव्यय से तात्पर्य उन शब्दों से होता है जिनमें लिंग, वचन, कारक की दृष्टि से कोई परिवर्तन नहीं होता और वह अपरिवर्तित रहते हैं। इन शब्दों को अविकारी शब्द भी कहते हैं।

अव्यय चार प्रकार के होते हैं।

  • क्रिया विशेषण अव्यय
  • संबंध संबंध बोधक
  • समुच्चयबोधक अव्यय
  • विस्मयादिबोधक
Similar questions