Hindi, asked by Utkarshgalav, 1 year ago

अव्यय पदों को अविकारी पद क्यो कहते हैं?​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

विकारी शब्दों का वाक्य में प्रयोग करते समय लिंग वचन और काल के प्रभाव के कारण उनके रूप में विकार यानी परिवर्तन आ जाता है संज्ञा, सर्वनाम ,क्रिया तथा विशेषण विकारी शब्द होते हैं |

अविकारी शब्दों का वाक्य में प्रयोग करते समय लिंग वचन और काल के प्रभाव के कारण उनके स्वरूप में कोई विकार नहीं आता अविकारी शब्दों को अवयव भी कहा जाता है

धन्यवाद

अव्यय अविकारी शब्द पांच प्रकार के होते हैं

1). क्रिया विशेषण

2). संबंध बोधक

3). समुच्चयबोधक

4). विस्मयादिबोधक और

5). निपात

आशा करता हूं आपको मेरा उत्तर पसंद है

Similar questions