Avaitnik ka mool shabd, pratyay, aur upsarg
Answers
Answered by
0
अवैतनिक का मूल शब्द , प्रत्यय , उपसर्ग
अवैतनिक : अ (उपसर्ग) + वेतन (मूल शब्द) + इक (प्रत्यय)
उपसर्ग : जो शब्दांश किसी शब्द से पहले लगाकर नए शब्द का निर्माण करते हैं, वे शब्द उपसर्ग कहलाते है। 'उपसर्ग वह शब्दांश या अव्यय है, जो किसी शब्द के आरंभ में जुड़कर उसके अर्थ में विशेषता ला दे या उसका अर्थ ही बदल दे।'' वे उपसर्ग कहलाते है।
प्रत्यय : प्रत्यय , जब किसी शब्द के अन्त में जुड़कर उस शब्द के भिन्न अर्थ को प्रकट करता है। शब्दों के बाद जो अक्षर या अक्षर समूह लगाया जाता है, उसे प्रत्यय कहते है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/14836521
Vanchit ka pratyay kya hai?
Similar questions