Hindi, asked by JANASHRUTH, 9 months ago

अवकाश हेतु पुाचार्य की पत्र​

Answers

Answered by shahidul07
2

Explanation:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

1हिन्दी इण्टर कॉलेज फैजाबाद ( उ. प्र. )

दिनांक – 08/09/2020

विषय – बुखार होने पर अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 11 का विद्यार्थी हुं मुझे पिछले 3 दिनों से तेज ज्वर था इसीलिए मैं 05/09/2020 से 07/09/2020 तक स्कूल उपस्थित नही हो सका।अतः मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।

धन्यवाद सहित

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम – आशीष वर्माकक्षा – 10 A

रोल नंबर – 1234

2. दीदी या बहन की शादी पर अवकाश के लिए आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र Application for leave of absence to school for sisters Marriage in Hindi

कभी-कभी स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को अपने दीदी, भाई, या घर के किसी व्यक्ति के शादी समाहरोह पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र देना पड़ता है। ऐसे में आप नीचे दिए हुए सैंपल एप्लीकेशन फॉर्मेट की मदद लेकर अपने ज़रुरत अनुसार लीव लैटर प्रिंसिपल और हेडमास्टर को लिख सकते हैं।

सेवा में,

प्रधानाचार्य मोहदय,

1हिन्दी स्कूल

भुवनेश्वर (ओडिशा)

दिनांक – 15/09/2020

विषय – बहन की शादी के लिए अवकाश प्रदान हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 10 का विद्यार्थी हूँ। मेरे घर में मेरे बहन की शादी है जिसकी दिनांक 10/09/2020 है , जिसका सारा कार्य भार मुझे ही संभालना है क्योंकि मै अपने पिता का इकलौता पुत्र हु और मेरे पिता जी की तबियत खराब है इसी कारण मुझे 10/09/2020 से 11/09/2020 तक का अवकाश चाहिए।

अतः मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम – स्वाधीन शर्मा कक्षा – 10 A

रोल नंबर – 1234

पढ़ें: कार्य मुक्ति प्रार्थना पत्र

plz mark... plz...

Similar questions