Hindi, asked by Talwarjatin, 8 months ago

अवकाश के लिए अपने प्रधानाचार्या जी
को प्रार्थना पत्र लिखिर​

Answers

Answered by Nikshayyadav
6

सेवा में,

प्रधानाचार्य मोहदय,

1हिन्दी स्कूल

भुवनेश्वर (ओडिशा)

दिनांक – 15/09/2020

विषय – बहन की शादी के लिए अवकाश प्रदान हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 10 का विद्यार्थी हूँ। मेरे घर में मेरे बहन की शादी है जिसकी दिनांक 10/09/2020 है , जिसका सारा कार्य भार मुझे ही संभालना है क्योंकि मै अपने पिता का इकलौता पुत्र हु और मेरे पिता जी की तबियत खराब है इसी कारण मुझे 10/09/2020 से 11/09/2020 तक का अवकाश चाहिए।

अतः मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम – स्वाधीन शर्मा कक्षा – 10 A

रोल नंबर – 1234

Answered by chaurasiyarishabh135
4

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल

रमना , वाराणसी २२१००५

दिनांक – 17/10/2020

विषय – अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 9वीं का विद्यार्थी हुं आपको अवगत कराना है कि मेरे पिता और मैं 05/09/2020 को दिल्ली घुमने

जा रहे हैं हो, जिसके कारण मैं 05/09/2020 से 17/09/2020 तक स्कूल उपस्थित नही हो सकूँगा।

अतः मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम – ऋषभ कुमार कक्षा – ९ स

रोल नंबर – ४२०

Similar questions