Hindi, asked by riyatimba666, 5 months ago

अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए। in hindi​

Answers

Answered by asajaysingh12890
3

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

आदर्श उच्च विद्यालय

पालम, दिल्ली - 110077

14 मार्च, 20..

विषय : 2 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना – पत्र।

आदरणीय महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मैं कल से बीमार हूँ और डॉक्टर ने मुझे 2 दिन तक आराम करने की सलाह दी है। इसीलिए मै 2 दिन तक स्कूल नहीं आ पाउँगा।

अतः आपसे अनुरोध है की मुझे 14 मार्च तथा 15 मार्च 20.. तक का अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र,

पंकज सोनी

कक्षा – .......

Answered by Anonymous
1

\boxed{ \huge{ \fcolorbox{pink}{gray}{ \pink{Answer :—}}} }

______________________________________

सेवा में,

प्रधानाचार्या जी ।

आपके विद्यालय का नाम

दिनांक -

विषय - चार दिन के अवकाश हेतु प्राथना पत्र ।

महोदय ,

\sf{\:\:\:}सविनय निवेदन यह है कि मैं बडे भाई का विवाह २/१२/२० को होना निश्चित हुँआ है। विवाह में शामिल होने के लिए मुझे लखनऊ जाना है। इस कारण मे १/१२/२० तक विद्यालय में उपसस्थित नहीं हो सकूंगा। अतः आप मुझे चार दिन का अवकाश स्वीकृत करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारीणी छात्रा / आज्ञाकारी छात्रा

( आपका नाम )

कक्षा -

_______________________________________

Similar questions