Hindi, asked by noishamittal, 7 months ago

अवकाश के लिए प्रधानाचार्या जी को प्रार्थना पत्र लिखे

Answers

Answered by Himanidaga
8

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

1हिन्दी इण्टर कॉलेज फैजाबाद ( उ. प्र. )

दिनांक – 08/09/2020

विषय – बुखार होने पर अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 11 का विद्यार्थी हुं मुझे पिछले 3 दिनों से तेज ज्वर था इसीलिए मैं 05/09/2020 से 07/09/2020 तक स्कूल उपस्थित नही हो सका।अतः मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।

धन्यवाद सहित

आपका आज्ञाकारी छात्र

Answered by akshitanegi26
2

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

संत थॉमस स्कूल।

२४६००१-पौड़ी गढ़वाल

उत्तराखंड।

दिनांक-१३ सितंबर २०२०

विषय- अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को पत्र।

महोदया,

‌‌ सविनय निवेदन है कि मुझे अपने परिवार के साथ १५ सितंबर २०२०-16 सितंबर २०२० में देहरादून जाना है। इसलिए इसलिए मुझे इन 3 दिनों का अवकाश चाहिए होगी।

अतः मुझे 14 सितंबर 15 सितंबर एवं 16 सितंबर का अवकाश देने की कृपा प्रदान कीजिए।

‌‌ धन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या।

अपना नाम।

अपनी कक्षा।

अपना रोल नंबर।

पिताजी के सिग्नेचर।

एवं माताजी के सिग्नेचर।

**************************

आशा करती हो इससे कुछ मदद मिलेगी।

Similar questions