Hindi, asked by priya781050, 10 days ago

अवकाश के दौरान अपनेघर की छत पर अथवा अन्य उपय

क्त जगह पर पक्षियों के लिए ककसी बततन मेंपानी

तथा थोड़ेअनाज के दानेननयलमत रूप सेरखिए | इस कायतसेप्राप्त अन

भव को लिखिए

NO INAPPROPRIATE ANSWERS!

Answers

Answered by gouravgupta65
2

Answer:

भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी में पक्षियों की जान बचाने के लिए युवा अपने घर की छत पर सकोरे में दाना-पानी रख रहे हैं। वहीं पक्षियों के संरक्षण के लिए युवा अभियान भी चला रहे हैं। लोगों से छत व आंगन में दाना-पानी रखने की अपील की जा रही है। युवाओं की मुहिम अब रंग ला रही है। लोग जागरूकता का परिचय देकर अपने घर के छत में दाना-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।दिग्विजय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा पशु-पक्षियों के लिए विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं। जैसे छत में नांदी या सकोरे, पेड़ पर रस्सी से बांधकर मटका रख रहे हैं। अन्य स्थानों जहां, चिड़ियों का आना-जाना होता है, वहां बर्तन या नांदी में दाना-पानी की व्यवस्था स्वयंसेवक कर रहे हैं। कार्यक्रम आधिकारी प्रोफेसर नूतन कुमार देवांगन व प्रोफेसर संजय कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में रासेयो के विद्यार्थी पशु-पक्षी बचाओ अभियान चला रहे हैं।

Answered by chchcyt7guv
0

Answer:

ajsiss5s5usl6iwpw75pa57le64uei6e5uw6isutdoyeilt86s08Lyida7odupq64

Similar questions