अवकाश के दौरान अपनेघर की छत पर अथवा अन्य उपय
ु
क्त जगह पर पक्षियों के लिए ककसी बततन मेंपानी
तथा थोड़ेअनाज के दानेननयलमत रूप सेरखिए | इस कायतसेप्राप्त अन
ु
भव को लिखिए
NO INAPPROPRIATE ANSWERS!
Answers
Answer:
भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी में पक्षियों की जान बचाने के लिए युवा अपने घर की छत पर सकोरे में दाना-पानी रख रहे हैं। वहीं पक्षियों के संरक्षण के लिए युवा अभियान भी चला रहे हैं। लोगों से छत व आंगन में दाना-पानी रखने की अपील की जा रही है। युवाओं की मुहिम अब रंग ला रही है। लोग जागरूकता का परिचय देकर अपने घर के छत में दाना-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।दिग्विजय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा पशु-पक्षियों के लिए विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं। जैसे छत में नांदी या सकोरे, पेड़ पर रस्सी से बांधकर मटका रख रहे हैं। अन्य स्थानों जहां, चिड़ियों का आना-जाना होता है, वहां बर्तन या नांदी में दाना-पानी की व्यवस्था स्वयंसेवक कर रहे हैं। कार्यक्रम आधिकारी प्रोफेसर नूतन कुमार देवांगन व प्रोफेसर संजय कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में रासेयो के विद्यार्थी पशु-पक्षी बचाओ अभियान चला रहे हैं।
Answer:
ajsiss5s5usl6iwpw75pa57le64uei6e5uw6isutdoyeilt86s08Lyida7odupq64