Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाइए।

Answers

Answered by PratikRatna
156
जब दो विलयनों के बीच रासायनिक अभिक्रिया के फलस्वरूप किसी श्वेत ठोस पदार्थ का निमार्ण होता हो तथा वह ठोस पदार्थ जल में अविलय हो तो उस रासायनिक अभिक्रिया को अवक्षेपण अभिक्रिया कहते हैं। इस अभिक्रिया में प्राप्त होने वाले ठोस पदार्थ को अवक्षेप कहा जाता हैं।

उदाहरण :

Na2SO4 (Aq) + BaCl2 (Aq) -------> BaSO4 (S) + 2NaCl (Aq)

उपर्युक्त अभिक्रिया में सोडियम सल्फेट एवं बेरियम क्लोराइड के जलीय विलयन का आपस में अभिक्रिया कराने पर बेरियम सल्फेट तथा सोडियम क्लोराइड प्राप्त होता हैं। इस अभिक्रिया में बेरियम सल्फेट अवक्षेप के रूप में प्राप्त होता है अतः यह अभिक्रिया अवक्षेपण अभिक्रिया हैं।

Answered by govinda802183
17

Answer:

अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाइए।

Similar questions