Economy, asked by neetukush18, 7 months ago

अवस्फीति अन्तराल की अवधारणा को समझाते हुए इसे कम करने में खुले बाजार की कि्याओ की भूमिका भी स्पष्ट करें ??​

Answers

Answered by Anonymous
0

अवस्फीति की अवधारणा को समझते हुए उसे कम करने में खुले बाज़ार की क्रियाओं की भूमिका निमलिखित रूप से स्पष्ट की गई है।

•जब बाजार में तरलता (Liquidity) बढ़ती अथवा घटती है उस समय भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार की भारतीय सरकार के नाम की प्रतिभूतियां बांड्स , राजकोष चालान (Treasury Bills) को खुले बाजार में चलाया जाता हैं ताकि बढ़ीं हुई तरलता जरूरत अनुसार घटें या फिर बढ़े।

•इसी क्रिया (Operation) को खुले बाजार की कियाएँ कहते हैं।

क्रियाओं और क्रियाएं की जानकारी -

•बैंकों द्वारा बाजार में जब ऋण अथवा साख ( क्रेडिट) की दरों में कमी की जाती हैं ताकि बैंक ब्याज के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सके ,तब भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा क्रियाओं के रूप में:

शेयर बाजार में भारतीय सरकार के बांड्स को बेचा जाता है ताकि जो पैसा लोगों के हाथों में है उसे वापस लिया सकें।

•भारतीय सरकार अपने नाम के राजकोष चालान (Government Treasury Bills) को बेचकर लोगों द्वारा जमा किया हुआ धन वापस लेतीं है।

भारतीय रिजर्व बैंक की इस क्रियाओं के माध्यम से मुद्रास्फीति (Inflation)पर नियंत्रण किया जाता हैं।

Similar questions