अवस्था और प्रकार में क्या अंतर है
Answers
and prakar is the types
अवस्था किसी पदार्थ की भौतिक या रासायनिक संरचना को कहते हैं।
अवस्था किसी पदार्थ का स्वरूप होता है। कोई भी पदार्थ अनेक कणों से मिलकर बना होता है, वह उस पदार्थ का स्वरूप है उस पदार्थ की अवस्था है जबकि प्रकार किसी पदार्थ के रूपों को कहते हैं। कोई भी पदार्थ किसी भी अवस्था में हो लेकिन वह अनेक प्रकार के रूपों में पाया जा सकता है। वही पदार्थ का प्रकार है जैसे कि कोई पदार्थ पांच प्रकार की अवस्था में पाया जा सकता है।
मुख्यतः पदार्थ तीन प्रकार का होता है। जैसे ठोस, द्रव और गैस। इस प्रकार ठोस पदार्थ की अवस्था है, गैस पदार्थ की अवस्था है, द्रव पदार्थ की अवस्था है। लेकिन इन तीनों अवस्थाओं को अलग-अलग करने के लिए हम ‘प्रकार‘ शब्द का प्रयोग करते हैं अर्थात पदार्थ इन तीन ‘प्रकार’ की ‘अवस्था’ में पाया जाता है।
सरल अर्थों में कहें तो ‘अवस्था’ किसी पदार्थ का स्वरूप है और ‘प्रकार’ किसी पदार्थ के अलग-अलग रूप हैं।