अवसर के अनुसार बात न करने के क्या परिणाम हो सकता है?
Answers
Answered by
42
Answer:
अवसर के अनुसार बात न करने पर हम अपने लक्ष्य से पीछे रह जाते है | जब हम हमें किसी भी बात के लिए या काम के लिए किसी भी प्रकार का अवसर प्राप्त होता है तो हमें वह छोड़ना नहीं चाहिए हमें उसका लाभ लेना चाहिए | जीवन अवसर बहुत कम मिलते है और जब भी मिले हमें फ़ायदा लेना चाहिए | कई बार हम जीवन में मिले अवसर को छोड़ देते हैं और बाद में हमें वह अवसर कभी नहीं मिलते और उसके परिणाम हमारे लिए हानिकारक होते है | हमें जब भी कोई अच्छा अवसर मिले हमें उसका लाभ लेना चाहिए |
Answered by
2
अवसर के अनुसार बात न करने पर बातचीत में आनंद की जगह विषाद घुल जाता है जिससे स्थान, काल और वातावरण अनाकर्षक लगने लगता है।
Similar questions