Math, asked by sudhababy5155, 6 months ago

अवसर लागत किसे कहते हैं​

Answers

Answered by KumariKamna
43

Answer:

यदि किसी विशेष वस्तु का उत्पादन करने के कारण कई अवसरों का त्याग करना पड़ता है, तो यह त्यागे हुए अगले श्रेष्ठ अवसर की लागत है जिसका त्याग किया गया है। इसलिए इसे अवसर लागत कहा जाता है। दूसरे शब्दों में इसे वैकल्पिक लागत भी कहते हैं।

Answered by bhatiamona
2

अवसर लागत किसे कहते हैं​ :

अवसर लागत से तात्पर्य किसी साधन के वैकल्पिक प्रयोग के अवसर को त्यागने को ही अवसर लागत कहा जाता है।

व्याख्या :

अवसर लागत का वैकल्पिक नाम ‘आर्थिक लागत’ होता है।

  • अवसर लागत या आर्थिक लागत से तात्पर्य किसी साधन के वैकल्पिक प्रयोग के अवसर को त्यागने को ही अवसर लागत कहा जाता है।
  • उत्पादक जब किसी साधन के प्रयोग से किसी दो वस्तुओं का उत्पादन कर सकता है, लेकिन एक ही समय में उस साधन से एक साथ वस्तुओं के उत्पादन को न कर पाने की स्थिति में वो एक वस्तु के उत्पादन का त्याग करता है। इस प्रक्रिया को अवसर लागत कहते हैं।
Similar questions