Social Sciences, asked by maahira17, 11 months ago

अवध और बंगाल के नवाबों ने जागीरदारी प्रथा को हटाने की कोशिश क्यों की?

Answers

Answered by nikitasingh79
2

अवध और बंगाल के नवाबों ने जागीरदारी प्रथा को हटाने की कोशिश इसलिए की क्योंकि :

अवध और बंगाल के नवाब जागीरदारी प्रणाली को संदेह की दृष्टि से देखते थे । उनकी कर वसूलने के तरीके मुगलों से भिन्न थे । वे स्वतंत्र शासक बनने के बाद अपने राज्यों से मुग़ल  प्रभाव को कम करना चाहते थे ।  

Explanation:

  • सआदत खान अवध राज्य के संस्थापक थे।
  • मुर्शिद कुली खान बंगाल राज्य के संस्थापक थे।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (अठारहवीं शताब्दी में नए राजनीतिक गठन) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14513072#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

बताएँ सही या गलत :

(क) नादिरशाह ने बंगाल पर आक्रमण किया।

(ख) सवाई राजा जयसिंह इन्दौर का शासक था।

(ग) गुरु गोबिंद सिंह सिक्खों के दसवें गुरु थे।

(घ) पुणे अठारहवीं शताब्दी में मराठों की राजधानी बना।

https://brainly.in/question/14513528#

 

सआदत खान के पास कौन-कौन से पद थे?

https://brainly.in/question/14514972#

Similar questions