अयोगवाह किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखिए।
Answers
Answered by
3
अयोगवाह — अयोगवाह अनुस्वार (ं) और विसर्ग (ः) को को कहते हैं। क्योंकि यह ना तो स्वर के अंतर्गत आते हैं और ना ही व्यंजन के अन्तर्गत आते हैं। ... इसके अतिरिक्त दो अयोगवाह होते हैं अयोगवाह से तात्पर्य उन वर्णों को कहते हैं जो ना स्वर है ना व्यंजन है। स्वर वर्ण का उच्चारण स्वतंत्र रूप से होता है जैसे कि अ इ उ एl
»»Hope Its Help You««
Answered by
37
अयोगवाह किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित लिखिए।
__________________________
अयोगवाह :-
अयोगवाह अनुस्वार ( ं ) और विसर्ग ( ः ) को कहते हैं। कयोंकि यह ना तो स्वर के अंतर्गत आते हैं और ना ही व्यंजन के। ये स्वरों के सहारे चलते अवश्य हैं। स्वतंत्र गति नहीं, इसलिए ये स्वर नहीं हैं और व्यंजनों की तरह ये स्वरो के पूर्व नहीं पश्चात आते हैं; इसलिए व्यंजन नहीं।
जैसे :- अं और अः अयोगवाह हैं।
__________________________
Similar questions