Hindi, asked by Rajlodhi8476, 10 months ago

अयोध्या के राजा दशरथ के चार कुमार थे , इस वाक्य के अंश "अयोध्या के राजा दशरथ" में कौन -सा पदबंध है

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

Explanation:

पदबंध

जब दो या अधिक (शब्द) पद नियत क्रम और निश्र्चित अर्थ में किसी पद का कार्य करते हैं तो उन्हें पदबंध कहते हैं।

अयोध्या के राजा दशरथ में संज्ञा पदबंध है।

संज्ञा-पदबंध- जब किसी वाक्य में पदसमूह या पदबंध संज्ञा का भाव नियत क्रम और निश्र्चित अर्थ में प्रकट करें तब वे संज्ञा-पदबंध कहलाते हैं।

दूसरे शब्दों में- पदबंध का अंतिम अथवा शीर्ष शब्द यदि संज्ञा हो और अन्य सभी पद उसी पर आश्रित हो तो वह ‘संज्ञा पदबंध’ कहलाता है।

https://brainly.in/question/7866309

Similar questions