Hindi, asked by 2013030344, 7 months ago

(अयोध्या के राजा दशरथ ) के चार पुत्र थे। ismain konsa padbandh h?​

Answers

Answered by bhatiamona
8

(अयोध्या के राजा दशरथ ) के चार पुत्र थे।

(अयोध्या के राजा दशरथ ) के चार पुत्र थे।

इस वाक्य में कोष्ठक में दिया पद समूह ‘संज्ञा पदबंध’ है।

संज्ञा पदबंध किसी वाक्य में संज्ञा की तरह कार्य करता है, और संज्ञा पदबंध पदों के समूह में जो सबसे शीर्ष और मुख्य पद होता है, वो एक संज्ञा होता है और शेष पद उस पर आश्रित पद होते हैं।

(अयोध्या के राजा दशरथ ) के चार पुत्र थे। इस पदबंध ‘अयोध्या के राजा दशरथ’ में शीर्ष संज्ञा ‘दशरथ’ है, और शेष पद उस पर आश्रित हैं, इसलिये ये एक संज्ञा पद की तरह कार्य करता है।  

जब दो या दो से अधिक पद एक निश्चित क्रम में आकर आपस में मिलकर किसी निश्चित अर्थ को प्रकट करते हों तो वे पदबंध कहलाते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/18289822

“नदी कल-कल करती हुई बह रही थी ।” उपर्युक्त वाक्य में प्रयुक्त पदबंध पहचानें

विशेषण पदबंध

क्रिया पदबंध

क्रिया-विशेषण पदबंध

Answered by jasmer1983singh
3

Answer:

संजा is the answer

I hope I am right

Similar questions