azadi ka mahtav niband in hindi write long paragraph on azadi ka mahtav in the
please write correct words and sentence
Answers
Answer:
हमारे पुरखो ने अपनी कुर्बानी से अंग्रेजो से लड कर आजादी को पाया था
अनेक परिवारो के अनेक गुमनाम व्यक्तियो ने अपनी जान कुर्बान कर दी ओर अंत
मे 1947 मे भारत को आजादी मिली / 1947 से 2018 तक भले ही हम आज़ाद भारत
मे जी रहे है लेकिन अपनो के ही ग़ुलाम है / राजनीतिक दलो ने भारत देश का
सरकारी खजाना दिल खोल कर अपनो पर लुटाया ओर सरकारी अफसरो ने देश की जनता
से रिश्वत मे अरबो खरबो की संपति कमाई / देश के नेताओ ने देश के विकास की
बजाय अपना विकास किया ओर अपनी अतुल संपति विदेशो मे जमा करा दी देश का
दुर्भाग्य है की देश की युवा पीढी राजनीति को अब भी कीचड़ समझती है ओर
राजनीति बाहुबली धनबल के सहारे ही चलता है राजनीति मे ईमानदारी ओर जन
सेवा शब्द खतम हो चुके है / नगर पालिका से ले कर केन्द सरकार के अफसर ओर
नोकारशाह सरकारी धन का दुरुपयोग करते है ओर बड़े ठेकेदार ओर कल कारखानो
के मलिक रिश्वत ओर भष्टाचार के बल पर करोड़ो कमा रहे है ओर आम नागरिक आम
वस्तुओ ओर जन जीवन यापन मे ही अपनी जमा पूँजी खर्च कर रही है / देश की
बागडोर अमीरो ओर राजनेताओ के हाथ मे है जो अपने स्वार्थ के लिये करोड़ो
देश वासियो के विकास मे रोड़ा बने हुये है अत सभी देश वासियो को जागरूक
होना होगा ओर राजनीति मे युवा वर्ग को आना होगा ओर देश को विकास के
रास्ते पर चालना होगा