Chemistry, asked by kiran107bhoi, 1 month ago

ब) आदर्श गैस के लिए कार्नो चक्र बनाइये एंव प्रत्येक परिवर्तन को समझाइये​

Answers

Answered by dinesh3069
0

Answer:

आदर्श गैस एक काल्पनिक सैद्धान्तिक गैस है जिसके कण यादृच्छ गति करने वाले, परस्पर अन्योन्यक्रिया न करने वाले और 'बिन्दुवत' हैं। आदर्श गैस की संकल्पना उपयोगी है क्योंकि आदर्श गैस आदर्श गैस नियम का पालन करती है जो एक सरलीकृत एवं सुविधाजनक समीकरण है।

आदर्श गैस के नियत ताप पर pV आरेख

सामान्य परिस्थितियों में (जैसे मानक ताप व दाब पर) अधिकांश वास्तविक गैसें गुणात्मक रूप से आदर्श गैस की भांति ही व्यवहार करतीं हैं। नाइट्रोजन, आक्सीजन, हाइड्रोजन, अक्रिय गैसें और कुछ भारी गैसें जैसे कार्बन डाई आक्साइड आदि को कुछ त्रुटि के साथ आदर्श गैस जैसा माना जा सकता है। प्रायः जितना ही अधिक ताप तथा जितना कम दाब हो, किसी गैस का व्यवहार 'आदर्श गैस' के उतना ही समीप होता हैं।

Answered by vikramsony97722
1

ब) आदर्श गैस के लिए कार्नो चक्र बनाइये एंव प्रत्येक परिवर्तन को समझाइये

Similar questions