History, asked by ayankhan28072007, 29 days ago

बी) अगले समूह में गलत जोड़ी की पहचान करें क) डॉ. होमी भाभाने परमाणुपरीक्षण किया था। ब) डॉ.राजा रामण्णा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक क) डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलम ने मिसाइलों का उत्पादन शुरू किया। ड) डॉ.होमी सेठना परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष​

Answers

Answered by gyaneshwarsingh882
0

Answer:

Explanation:

पोखरण-2 मई 1998 में पोखरण परीक्षण रेंज पर किये गए पांच परमाणु बम परीक्षणों की श्रृंखला का एक हिस्सा है।[2] यह दूसरा भारतीय परमाणु परीक्षण था; पहला परीक्षण, कोड नाम स्माइलिंग बुद्धा (मुस्कुराते बुद्ध), मई 1974 में आयोजित किया गया था।[3]

11 और 13 मई, 1998 को राजस्थान के पोरखरण परमाणु स्थल पर पांच परमाणु परीक्षण किये थे। इनमें 45 किलोटन का एक फ्यूज़न परमाणु उपकरण शामिल था। इसे आमतौर पर हाइड्रोजन बम के नाम से जाना जाता है। 11 मई को हुए परमाणु परीक्षण में 15 किलोटन का विखंडन (फिशन) उपकरण और 0.2 किलोटन का सहायक उपकरण शामिल था। इन परमाणु परीक्षण के बाद जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित प्रमुख देशों द्वारा भारत के खिलाफ विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधों लगाये गए।[4]

Similar questions