Hindi, asked by wasimakram121316, 2 months ago

बाबा भारती का निवास स्थान कहां था​

Answers

Answered by saddam4747
44

Answer:

मंदिर में

Explanation:

बाबा भारती का निवास स्थान गाँव के बाहर एक छोटे से मंदिर में रहते और भगवान का भजन करते थे!

Answered by Rameshjangid
0

बाबा भारती का निवास स्थान गांव के बाहर था । वह एक छोटे से मंदिर में रहते थे और वही पर भगवान का भजन करते थे।

बाबा भारती अपने घोड़े सुल्तान को अपने साथ रखते थे । वह खुद ही उसे दाना खिलाते थे। उस घोड़े के बिना उनका जीवित रहना असंभव ही था। बाबा भारती का घोड़ा बड़ा ही सुंदर था बड़ा बलवान था उसके जैसा घोड़ा सारी सारे इलाके में न था बाबा भारती उसे " सुल्तान " कहकर पुकारते थे। वह स्वयं सुल्तान की देखरेख करते थे। मैं उसे देख कर बहुत प्रसन्न होते थे।

बाबा भारती को इस बात का डर था कि कहीं डाकू खड़क सिंह जिसने बाबा भारती से कहा था कि बाबा जी , मैं यह घोड़ा आपके पास ना रहने दूंगा । यह सुनकर बाबा भारती के मन में डर समा गया था।

बाबा भारती बाबा भारती अपने घोड़े सुल्तान से बहुत प्रेम करते थे इसलिए वह अपना सब धन दौलत त्याग कर सुल्तान को लेकर एक छोटे से मंदिर में ही रहते थे।

For more questions

https://brainly.in/question/18068015

https://brainly.in/question/33876616

#SPJ3

Similar questions