Hindi, asked by hasnain32, 4 months ago

बाबा भारती ने डाकू खड़क सिंह को अपना घोड़ा क्यों दिखाया? xhapter haar ki jeet​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ बाबा भारती ने डाकू खड्ग सिंह को अपना घोड़ा क्यों दिखाया ?

✎... बाबा भारती ने खड्ग सिंह को अपना घोड़ा इसलिए दिखाया, क्योंकि उनका घोड़ा अत्यंत सुंदर और बलशाली था। वैसा बांका घोड़ा पूरे इलाके में कोई नही था। लोग दूर-दूर से उनके घोड़े के देखने आते थे। बाबा भारती अपने इस घोड़े पर अभिमान करते थे। उन्होंने अपनी अभिमान के मद में आकर खड्ग सिंह द्वारा मांग करने पर अपना घोड़ा दिखाया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

पाठ संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

हार की जीत’ इस कहानी के किस पात्र ने आपको सबसे ज़्यादा प्रभावित किया और क्यों?  

https://brainly.in/question/30970187

'हार की जीत' पाठ को पढ़िए और बताइए कि बाबा भारती से मिलने कौन आया, वह अपने उद्देश्य में कैसे सफल हुआ? कहानी का सार अपने शब्दों में लिखिए।

https://brainly.in/question/33895850

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions