Hindi, asked by mercypillai, 3 months ago

बाबू चैतन्या दास का चरित्र चित्रण ​

Answers

Answered by Anonymous
4

question:⤵️

पुत्र प्रेम कहानी के मुख्य पात्र चैतन्य दास का चरित्र चित्रण कीजिए |

Answer:⤵️

मचंद द्वारा रचित प्रसिद्ध कहानी पुत्र-प्रेम एक पिता की हृदयहीनता और संवेदनहीनता का अत्यंत मार्मिक चित्रांकन करता है। भारतीय समाज में परिवार का विशेष महत्त्व है।

बाबू चैतन्यदास शहर के जाने-माने वकील थे जिन्होंने अर्थशास्त्र खूब पढ़ा था । उनका स्पष्ट मानना था कि यदि खर्च करने के बाद स्वयं का या किसी दूसरे का उपकार नहीं होता है तो वह खर्च व्यर्थ है और उसे नहीं करना चाहिए। बाबू चैतन्यदास जी ने अर्थशास्त्र को अपने जीवन का आधार बना लिया था।

बाबू चैतन्यदास कंजूस और पैसा खर्च नहीं करने वाले चरित्र के थे। उनका यह कहना था की यदि लाभ न हो तो पैसा खर्च नहीं करना चाहिए।

Similar questions
Math, 9 months ago