Social Sciences, asked by doneshchandel1, 2 months ago

बाबू गुलाब राय का जन्म कब और कहां हुआ​

Answers

Answered by tinkik35
3

Answer:

बाबू गुलाबराय का जन्म 17 जनवरी , 1888 बाबू गुलाबराय का जन्म इटावा में

Answered by PRINCEEMEHTA
10

Explanation:

बाबू गुलाबराय का जन्म 17 जनवरी, 1888 तद्नुसार माघ कृष्णा चतुर्थी संवत् 1944 को इटावा में हुआ था। आगरा कर्मभूमि रही।

more information:

बाबू गुलाबराय हिन्दी साहित्य के एक ऐसे प्रकाश पुंज थे जिनके दिव्य आलोक से न केवल आगरा मंडल अपितु हिन्दी जगत दैदीप्यमान होता रहा। उनकी साहित्य साधना उनके विराट व्यक्तित्व की साकार अभिव्यक्ति है। बाबू गुलाबराय बहुज्ञ, किन्तु अति विनम्र थे। इससे भी अधिक वे सह्दय मानव थे और मानव जीवन की समग्रता अपने में समेटे हुए थे। उनकी कृतियों द्वारा कोई उन्हें श्रेष्ठ समीक्षक, अप्रतिम, निबंधकार, दार्शनिक, अध्यापक एवं सुयोग्य सम्पादक बताना चाहता है। निःसंदेह उनमें ये सभी गुण विद्यमान थे। उन्होंने अपने रचना संसार द्वारा जीवन के भोगे हुए अनुभव को बड़े ही सहज ढंग से व्यक्त कर दिया है। यही कारण है कि उनकी रचनाएं पढ़कर जहां सह्दय पाठक आत्मविभोर हो जाता है, वहीं उनसे वह अपना मार्गदर्शन भी ग्रहण करता है। इस प्रकार बाबू जी का साहित्य समग्रता का संदेश वाहक बनकर आया है और उनकी यही विशेषता अन्य साहित्यकारों से उनकी अलग पहचान बनाती है।

Similar questions