बेबी हालदार के पिता किस विभाग में काम करते थे
Answers
बेबी हालदार के पिता किस विभाग में काम करते थे?
➲ बेबी हालदार के पिता सेना में काम करते थे। वह सेना में भारतीय थल सेना में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी करते थे, और उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में थी। वे लोग जम्मू-कश्मीर में एक किराये के मकान में रहते थे।
बेबी हालदार का जन्म भी जम्मू-कश्मीर में 1974 में हुआ था। बेबी हालदार के पिता की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, इस कारण बेबी हालदार का बचपन कठिनाइयों में व्यतीत हुआ बेबी हालदार के माँ को भी बाहर जाकर काम करना पड़ता था। बेबी हालदार का विवाह मात्र 13 वर्ष की आयु में उनसे दुगनी उम्र के व्यक्ति से कर दिया गया और उनकी पढ़ाई भी सातवीं कक्षा तक ही हुई। लगभग 12-13 वर्षों बाद पति के अत्याचारों से तंग आकर उन्होंने अपने पति का घर छोड़ दिया और अपने तीन बच्चों के साथ फरीदाबाद आ गई और उसके बाद गुड़गांव में आकर में घरेलू नौकरानी के रूप में काम करने लगी। घरेलू नौकरानी का काम करते हुए ही उन्होंने अपनी पहली रचना ‘आलो आंधारि’ लिखी। ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
तातुश का क्या अर्थ है ।
https://brainly.in/question/33463561
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○