बाबा हरिदास का रूप -
Answers
Answered by
2
Answer:
उस समय बाबा हरिदास ने उसकी कुटिया में आकर उसे ढाढ़स बँधाया था। ... बाबा हरिदास ने उसे वचन दिया था कि वे उसे ऐसा हथियार देंगे, जिससे वह अपने पिता की मौत का बदला ले सकेगा। बाबा हरिदास ने बारह वर्षों तक बैजू को संगीत की हर प्रकार की बारीकियाँ सिखाकर उसे पूर्ण गंधर्व के रूप में तैयार कर दिया।
Explanation:
thank you
Answered by
0
बाबा हरिदास का रूप :
- खड़ाऊ पहने हुए
- हाथ में माला लिए
- राम नाम का जाप करते हुए
- बेटा शांति करो, शांति करो कहते हुए।
- दिया गया प्रश्न " आदर्श बदला " पाठ से लिया गया है।
- इस पाठ में लेखक ने बैजू बावरा की कहानी का वर्णन किया है कि किस प्रकार उसके पिता को मृत्यु दण्ड दिया गया व उसके मन में बचपन से ही बदले की ज्वाला भड़क रही थी।
- जब बैजू के पिता की मृत्यु हो गई तब छोटा बैजू अकेला बैठा कुटिया में रो रहा था उस वक्त बाबा हरिदास उसे अपने साथ ले गए व उसे कहा कि मै तुम्हे संगीत सम्राट बनाऊंगा।उन्होंने उसे वचन भी दिया कि वे उसे ऐसा हथियार देंगे जिससे वह अपने पिता की मृत्यु का बदला ले सकेगा। साथ ही उन्होंने बैजू से यह वचन भी लिया कि वह अपनी संगीत विद्या से कभी किसी को हानि नहीं पहुचायेगा ।
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/18838984
https://brainly.in/question/42189675
Similar questions