बाबा इण्टरनेशनल स्कूल, बिल्सी के तत्वावधान
एवं
कार्कीलाल जी की स्मृति है।
साहू श्री अशर्फील
आयोजित
काव्यात्मक ज्ञान- प्रतियोगिता- 2019
इस अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता में किसी भी स्तर
के विद्यार्थी, स्वेच्छा से प्रतिभाग कर सकते हैं ।
उक्त प्रतियोगिता की विशेषता यह है कि इसमें प्रतिभागी
प्रश्न-पत्रिका सदैव के लिए अपने पास रखेंगे और
"प्रश्नावली सूची" हल करके एक सप्ताह के अंदर
विद्यालय में जमा कर देंगे।
प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य अपने पूर्वजों के अदम्य
बलिदानों को मूल रूप में जानना-समझना तथा चिरकाल
तक स्मरण रखना है । हमें महाराणा प्रताप-अकबर,
पृथ्वीराज चौहान-मोहम्मद गौरी, छत्रपति वीर शिवाजी-औरंगजेब तथा गुरु गोविन्द
सिंह-औरंगजेब आदि के मध्य हुए टकराव के कारणों को समझना है। हमें भारत माता
के अमर सपूत अद्वितीय साहसी बच्चों, फतेह सिंह-जोरावर सिंह व वीर हकीकत राय
इत्यादि द्वारा दिये गए बलिदानों से विस्तार सहित परिचित होना है । इसके अतिरिक्त
हमें अंग्रेज़ों तथा मुगलों के अत्याचारों और उनके पिठुओं के कारनामों से परिचित
होना भी अत्यंत आवश्यक है।
आशय यह है कि जिस राष्ट्र के नागरिक अपनी मातृभाषा, धर्म, संस्कृति
तथा ऐतिहासिक सरोकारों को विस्मृत करने लगते हैं, वहाँ नाना प्रकार की समस्याएं
उत्पन्न हुआ करती हैं । प्रत्येक क्षेत्र में शिष्टाचार एवं राष्ट्रीय बोध का अभाव
परिलक्षित होता है और बौद्धिक विकास की धार कुंद होने लगती है।
अतः मेरा तमाम जागरूक अभिभावकों से विनम्र निवेदन है कि आप अपने
बच्चों को उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित करें, प्रश्न हल कराने में उनकी
यथासम्भव सहायता के साथ ही सम्बन्धित वीर नायकों, खलनायकों तथा छल
प्रपंचियों के विषय में बताने का कष्ट करें।
तभी इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सफल एवं सार्थक होगा ।
प्रतियोगिता-प्रवर्तक :- टिल्लन वर्मा, उझानी (बदायूँ उ०प्र० 243639
Answers
Answered by
1
Answer:
काव्यात्मक ज्ञान- प्रतियोगिता- 2019
Explanation:
प्रिया विद्यार्थियो आपको जानकर खुशी होगी कि अपने स्कूल के काव्यात्मक ज्ञान प्रतियगिता होनेवाली है।कृपया सभी छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लें।
इस प्रतियोगिता का विषय है देश के लिए बलिदान और भारत का इतिहास।इस विषय में आप मुघल,अंग्रेज आदियो द्वारा भारत पर अत्याचार और भारत के शूरवीर क्रांतिकारी, शहीदों जिनमें पुरुष,महिलाएं और बच्चे सब थे।
इनकी जानकारी इक्कठी करें और बढ़ चड केर हिस्सा लें।तभी इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सफल एवं सार्थक होगा ।
धन्यवाद
प्रतियोगिता-प्रवर्तक
टिल्लन वर्मा
उझानी (बदायूँ उ०प्र० 243639)
Similar questions
English,
6 months ago
Math,
6 months ago
Math,
1 year ago
India Languages,
1 year ago
Biology,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago