Hindi, asked by mukeshkumar52786, 2 months ago

बाबा की बदली होने के कारण सेरंग के परिवार में क्या बदलेगा कक्षा 5 आस पा स​

Answers

Answered by sharmakrishanlal165
8

Answer:

baba ki badli hone ke bad serag ke parivaare kya bdlav aya

Answered by shishir303
0

बाबा की बदली होने के कारण सीलिंग के परिवार में क्या क्या बदलेगा ?

➲ बाबा की बदली के कारण सेरिंग के परिवार में थोडा बदलाव आया। अब सेरिंग की माँ, बहन तथा सेरिंग अपने पापा के नए घर में रहेंगे।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न...

सेरिंग अब किस स्कूल जायेगा ?

➲ सेरिंग अब नये स्कूल जायेगा।

क्या सेरिंग के दोस्त भी बदलेंगे ?

➲ हाँ, सेरिंग को अब नये दोस्त मिलेंगे।

दूल्हा-दुलहन कैसे कपड़े पहनते है ?

➲ दूल्हा शेरवानी पहनता है, और चूड़ीदार पाजामा पहनता है, वह अपने सिर पगड़ी पहनता है। दुल्हन लंहगा के साथ रेशम की कढ़ाई की गई ओढ़नी पहनती है, और चुनरी ओढ़ती है।

आज आपके परिवार में कितने लोग हैं।

➲ आज हमारे परिवार में कुल चार छः लोग हैं, मैं मेरी बहन और माता-पिता। हमारे दादा-दादी गाँव में रहते हैं, वो कभी कभी साथ में रहने के आते हैं। कभी कभी नाना-नानी भी आते हैं।

Similar questions