Hindi, asked by asrafulhoque3122, 11 months ago

बाबू का स्त्रीलिंग शब्द क्या है​

Answers

Answered by prangyapriyadarsani
12

Answer:

babuaain hoga iska answer..

Answered by bhatiamona
0

बाबू का स्त्रीलिंग शब्द क्या है​?

बाबू का स्त्रीलिंग इस प्रकार होगा :

बाबू

स्त्रीलिंग : बबुआइन

'बाबू' का स्त्रीलिंग 'बबुआइन' होगा।

बाबू उस व्यक्ति को कहते हैं, जो सरकारी विभाग में कार्यालयीन कार्य करता है, या कोई किसी प्रतिष्ठा देने हेतु उसे बाबू कहते हैं। उसकी पत्नी को बबुआइन कहते हैं।

व्याख्या :

हिंदी भाषा में लिंग के दो रूप होते हैं।

  • स्त्रीलिंग
  • पुल्लिंग

स्त्रीलिंग स्त्री जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

पुल्लिंग पुरुष जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

कुछ और लिंग पहचान के उदाहरण :

चाय : स्त्रीलिंग

माँ : स्त्रीलिंग

अपराध : पुल्लिंग

सफाई : स्त्रीलिंग

खाना : पुल्लिंग

जवाब : पुल्लिंग

आदर : पुल्लिंग

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/40627068

कार स्त्रीलिंग या पुल्लिंग ?

brainly.in/question/44084019

सेब पुल्लिंग है या स्त्रीलिंग ?​

Similar questions