ब 'बालगोबिन भगत' रेखाचित्र '
Answers
Answered by
2
Answer: बाल गोविंद भगत की आयु लगभग 60 वर्ष की रही होगी । वह मंजू वाले कद वाले गोरे चिट्टे व्यक्ति थे । उनके बाल सफेद थे उनके चेहरे पर उनके सफेद बाल चमचमाते रहते थे । माथे पर चंदन का लेप रहता था कपड़ों के नाम पर कमर पर एक लंगोटी और एक कबीरपंथी टोपी रहती थी । शरद ऋतु आने पर वह काले रंग की कमली धारण करते थे। वह कबीर को साहब मानते थे। उनमें एक सच्चे साधु संन्यासियों के सभी गुण थे वह सदा कबीर के द्वारा बताए गए आदर्शों पर चलते थे वह कभी झूठ नहीं बोलते थे अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए कभी किसी से धोखा नहीं करते थे वह सदा सत्य बोलते थे तथा कभी किसी से भी झगड़ा नहीं करते थे दूसरों की वस्तुओं को कभी लेते या छूते तक नहीं थे । ईश्वर में पूर्ण रूप से उनकी आस्था थी वह दैनिक जीवन में भी नियमों का दृढ़ता से पालन करते थे ।
Similar questions