बाबू साहब कौन थे। उनका परिचय दीजिए । बात अठनी chapter
Answers
¿ बाबू साहब कौन थे। उनका परिचय दीजिए । बात अठनी की ?
✎... बाबू साहब जिन्हे बाबू जगत सिंह कहा जाता था, वे एक इंजीनियर थे, जिनके यहाँ रसीला नौकरी करता था। बाबू साहब बेहद निर्दयी और क्रोधी व्यक्ति थे। क्योंकि अपने नौकर रसीला के द्वारा जरूरत पड़ने पर कुछ पैसे मांगने पर उन्होंने उसे पैसे देने से मना कर दिया। उनके दिल में दया नहीं थी और जब उन्हें रसीला द्वारा मात्र अठन्नी के घोटाले का पता चला तो उन्होंने रसीला को मारा पीटा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बाबू साहब एक रिश्वतखोर और भ्रष्टाचारी व्यक्ति भी थे, क्योंकि रसीला को सजा दिलवाने के लिये उन्होने रिश्वत का सहारा लिया था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
“बात अठन्नी की” पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
बात अठन्नी की कहानी के आधार पर वर्तमान न्याय व्यवस्था पर अपने विचार प्रकट करते हुए इस कहानी का सारांश लिखिये।
brainly.in/question/125800
रमजान की आँखों में कब और क्यों खून उतर आया?
https://brainly.in/question/11296711
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○