बड़े भाई ने लेखक को किस चीज़ का वास्ता देकर पढ़ने को कहा ?
Answers
बड़े भाई ने लेखक को किस चीज़ का वास्ता देकर पढ़ने को कहा ?
बड़े भाई साहब ने निम्न बातों का वास्ता देकर लेखक को पढ़ने के लिए राजी किया वह लेखक यानी छोटे भाई को बोलते कि तुम देखते नहीं हो मैं कितनी मेहनत करता हूँ, लेकिन एक ही दर्जे में दो-दो तीन-तीन साल बताता हूँ। यह बातों तुम्हे नजर नहीं आती तो यह तुम्हारी आँखों और बुद्धि का कुसूर है। शहर में इतनी मेले-तमाशे होते हैं, मेरा भी मन इन्हें देखने को करता है लेकिन मैं उन्हें देखने नहीं जाता। रोज क्रिकेट और हॉकी के मैच भी होते रहते हैं और मैं उन मैचों को देखने नहीं जाता। मैं हमेशा पढ़ता रहता हूँ। तब भी एक दर्जे में 3 साल निकाल कर ही पास होता हूं और ऐसी हालत में तुम कैसे उम्मीद करते हो कि तुम यूंही खेलकूद में वक्त गवां कर पास हो जाओगे। जब मुझे दो-तीन साल लगते हैं तो तुम्हें तो एक दर्जे में उम्र भर लग जाएगी। अगर तुम्हें अपनी उम्र इसी तरह गवांनी है तो बेहतर होगा तुम घर चले जाओ और मजे से वहां पर गुल्ली डंडा खेलो। दादा की गाढ़ी कमाई को यूं खेलकूद में बर्बाद ना करो।
इस तरह बड़े भाई साहब लेखक को तमाम-तरह के उपदेश देकर दादा की कमाई को बर्बाद करने का वास्ता देकर पढ़ाई करने करने को मजबूर कर देते।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/1202721
Summary of chapter bade bhai sahab sparsh class 10
Answer:
above mentioned answer is correct