६.बड़े भाई पर कौन- कौन सी जिम्मेदारियों का बोझ था ?
Answers
¿ बड़े भाई पर कौन- कौन सी जिम्मेदारियों का बोझ था ?
✎... बड़े भाई पर अपने छोटे भाई की देखभाल और निगरानी का पूरा-पूरी जिम्मेदारी थी। ‘बड़े भाई साहब’ पाठ में बड़े भाई पर छोटे भाई की तम्बीह और निगरानी की जिम्मेदारी थी। उनके ऊपर जिम्मेदारी थी कि वह अपने छोटे भाई की पढ़ाई का ध्यान रखें। उसे किसी गलत संगत में नहीं पड़ने दें और समय-समय पर हिदायत देकर देते रहें, ताकि वह उसका मन नहीं भटके और वह पढ़ाई में अपना मन लगाए। इसी कारण बड़े भाई साहब छोटे भाई को हर समय किसी ना किसी बात पर टोकते रहते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
'अहंकार मनुष्य का विनाश करता है' इस कथन की स्पष्ट करने के लिए बड़े भाई साहब ने क्या क्या उदाहरण दिया? अपने शब्दों में वर्णन कीजिए।
https://brainly.in/question/10270333
बड़े भाई साहब छोटे भाई को क्या समझाना चाहते थे?
https://brainly.in/question/10723006
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○