Hindi, asked by starstudded, 7 months ago

'बड़े भाई साहब' कहानी के आधार पर लेखक ने अंग्रेजी की शिक्षा पर क्या विचार प्रकट किए है?


moupriyabakshi: all have there own answer
moupriyabakshi: that's why
moupriyabakshi: I think mine one
starstudded: OKK

Answers

Answered by bhatiamona
5

बड़े भाई साहब' कहानी के आधार पर लेखक ने अंग्रेजी की शिक्षा पर उनके विचार:

बड़े भाई साहब अपने छोटे भाई को हमेशा समझाते हुए कहते थे  कि अंग्रेजी विषय  पर ध्यन दिया करो |अंग्रेजी विषय को पढ़ने के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है| यह एक भाषा है हमें यह ऐसे रट्टा मारने से नहीं आ जाती , इसके लिए हमें समझना पड़ता है और यदि तुम  मेहनत नहीं करोगे तो ऐसे ही रह जाओगे |

समूची शिक्षा के तौर तरीकों पर व्यंग्य करते हुए कहा है कि ये शिक्षा अंग्रेजी बोलने ,पढ़ने पर जोर देती है चाहे किसी को अंग्रेजी पढ़ने में रूचि है या नहीं। यदि किसी को आए या ना आए फिर भी इस भाषा पर जोर दिया जाता है और यह आनी चाहिए|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16431627

3. 'सिर पर नंगी तलवार लटकना' का सही अर्थ क्या हो

सकता है ? मृत्यु का भय होना या खूब खरी खोटी

सुनाना।

4. पाठ में बड़े भाई की छवि कैसी है?

5. लेखक द्वारा समय-सारिणी क्यों बनाई गई?

6. लेखक का मन पढ़ाई में न लगकर किन कार्यों में

लगता था?

Similar questions