Hindi, asked by amittyagi738, 1 year ago

बड़े भाई साहब कहानी से क्या प्रेरणा मिलती है।

Answers

Answered by 1Gaurav11
34
बड़े भाई साहब से प्रेरणा मिलती है कि केवल पढ़ाई के माध्यम से सफल नहीं हुआ जा सकता है, जीवन में खेलों का भी महत्व है। और सबसे महत्वपूर्ण है कि बड़े भाई-बहनों को चाहिए कि अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बड़े भाई साहब की तरह कर्तव्य निभाएँ और छोटों का मार्ग प्रशस्त करें।
thanks;)
☺☺☺
Answered by shailajavyas
9

Answer:

            बड़े भाई साहब नामक कहानी में अनुभव की महानता के आधार पर उम्र में बड़े भाई की {व्यक्तियों (रिश्तों की)} महत्ता छोटे भाई (छोटों )की नटखट शरारतें और सोच दर्शाई गई है ।  

                                प्रेमचंद की सहज भाषा शैली, शिक्षा की तुलना में दुनियादारी के अनुभवों की रुचिकर सराहना प्रस्तुत करते हुए यही प्रेरणा देती हैं कि बड़ों का बड्डप्पन तथा स्नेह में डूबा अधिकार बोध और जीवन के प्रयोगात्मक पहलू, तुलनात्मक दृष्टि से हमारी शिक्षा से अधिक श्रेष्ठ है । हमें इसे स्वीकार कर बड़ों का सदैव सम्मान करना चाहिए।

               हमें हमसे बड़े व्यक्तियो (रिश्तों) के प्रति पूर्णतया विनम्रता का व्यवहार करना चाहिए, धृष्टता का नहीं ।जहाँ बडे भाई को छोटे भाई के सतत रखरखाव के प्रति चिंतित एवं कड़क रवैया दर्शाकर बड़ों को बड्डप्पन की सीख दी गई वही कहानी के अंत में बडे भाई की गरिमा द्वारा और छोटे भाई की विनम्रता द्वारा परस्पर दोनों भाइयों की स्नेह से सने धागे से संयुक्तता वास्तव में शिक्षाप्रद और प्रेरक हैं |  

Similar questions