Hindi, asked by meghathetunder124, 9 months ago

बड़े भाई साहब ने अंग्रेज़ी पढ़ने के विषय में छोटे भाई को क्या उपदेश दिया ​

Answers

Answered by Divyansh50800850
2

Answer

बड़े भाई साहब छोटे भाई साहब को हमेशा पढ़ाई के लिए परिश्रम की सलाह देते थे। उनके अनुसार एक बार कक्षा में अव्वल आने का तात्पर्य यह नहीं कि हर बार वह ही अव्वल आए। घमंड और जल्दबाजी न करते हुए उसे अपनी नींव मजबूती की ओर ध्यान देना चाहिए। अत: पढ़ाई के लिए सतत अध्ययन, खेल कूद से ध्यान हटाना तथा मन की इच्छाओं को दबाना आदि सलाह वे समय-समय पर देते रहते थे।

by Aditya

Similar questions