Hindi, asked by davinderyadav506, 11 months ago

बड़े भाई साहब ने क्रोधित होकर छोटे भाई को क्या हिदायत दी

Answers

Answered by bhatiamona
4

बड़े भाई साहब ने क्रोधित होकर छोटे भाई को समझाया और हिदायत दी ,

बड़े भाई जी ने छोटे भाई के  प्रति की गई देखभाल और कुर्बानिआं दी है और अपनी सभी इच्छाओं पर नियंत्रण रखा ताकी मुझे सब खुशियाँ मिले और मैं अच्छे से पढ़ाई करूं|

बड़े भाई साहब छोटे भाई को सदा परिश्रम करने की सलाह देते थे। वह  कहते थे कि यूँ गिल्ली-डंडा, फुटबॉल, पतंग उड़ाना तथा भाग-दौड़ करके समय बर्बाद करना ठीक नहीं है। ऐसे तुम कभी भी परीक्षा में पास नहीं हो पाओगे। इस तरह दादा की मेहनत की कमाई गँवाना अनुचित है। बड़े भाई साहब छोटे भाई को हमेशा सही रास्ता दिखाते थे क्योंकि वे अपने छोटे भाई की सफलता देखना चाहते थे।

Read more

https://brainly.in/question/1496235

Question 4 छोटे भाई के मन में बड़े भाई साहब के प्रति श्रद्धा क्यों उत्पन्न हुई?

Class 10 - Hindi - बड़े भाई साहब Page 64"

Answered by TheMedhaSinha
0

Answer:

बड़े भाई ने क्रोधित होकर छोटे भाई को हिदायत दी कि यदि तुम मन लगाकर पढ़ाई नही करोगे और दिन रात सिर्फ खेल कूद में समय बर्बाद करोगे तो तुम कभी भी परिक्षा में पास नही हो पाओगे।

Explanation:

Please Mark My Answer As Brainlist....

Similar questions