बड़े भाईसाहब ने छोटे भाई की सपलता पर क्या व्यंग किया ? class 10th chapter बड़े भाई साहब
Answers
Answered by
4
बड़े भाईसाहब ने छोटे भाई की सफलता पर क्या व्यंग किया ?
बड़े भाईसाहब ने छोटे भाई को घमंड न करने की सलाह दी और बताया कि कैसे कड़ी मेहनत ही लगातार सफलता दिला सकती है। बड़े भाई यह नहीं चाहते थे कि सफलता के नशे में कहीं छोटा भाई अपना समय न बर्बाद कर दे।
बड़े भाई साहब ने उसे रावण का उदाहरण देते हुए कहा कि रावण चक्रवर्ती राजा था, जिसे संसार के अन्य राजा कर देते थे। बड़े-बड़े देवता भी उसकी गुलामी करते थे। आग और पानी के देवता भी उसके दास थे पर घमंड ने उसका भी नाश कर दिया।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16431627
3. 'सिर पर नंगी तलवार लटकना' का सही अर्थ क्या हो
सकता है ? मृत्यु का भय होना या खूब खरी खोटी
सुनाना।
4. पाठ में बड़े भाई की छवि कैसी है?
Similar questions
Math,
7 months ago
English,
7 months ago
Science,
1 year ago
English,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago