Hindi, asked by mb8072791, 9 hours ago

'बाबरनामा' ग्रन्थ की रचना किसने की?​

Answers

Answered by nutansingh1405
6

Explanation:

'बाबरनामा' ग्रन्थ की रचना मुगल बादशाह बाबर ने किया था।

I HOPE IT'S CORRECT AND THIS HELPS YOU....

Answered by shishir303
1

बाबरनामा नामक ग्रंथ की रचना स्वयं मुगल बादशाह बाबर ने की थी।

व्याख्या :

'बाबरनामा' नामक पुस्तक मुगल बादशाह बाबर द्वारा लिखित आत्मकथा है, जिसे उसने अपनी मातृभाषा चगताई तुर्की में 'तुजुक-ए-बाबरी' नाम से लिखा था। ये भाषा अब विलुप्त हो चुकी है, और इसी भाषा का आधुनिक रूप उज्बेक भाषा है। बाबर मूल रूप से उज्बेकिस्तान का ही रहने वाला था। भारतीय उपमहाद्वीप पर आक्रमण और कब्जा करने के बाद वह प्रथम मुगल बादशाह बना और उसने अपने इन सभी उपलब्धियों का जिक्र अपनी आत्मकथा में किया है। बाबर के पोते अकबर ने बाबर की बाबरनामा (तुजुक-ए-बाबरी) का फारसी भाषा में अनुवाद करवाया।

Similar questions