Hindi, asked by linelfernandes3, 18 days ago

बेचैनी’ शब्द का पर्यायवाची शब्द चुनिए ​

Answers

Answered by diptichhetrib
0

Answer:

विकलता, व्याकुलता।आकुलता, व्याकुलता, व्यग्रता, झटपटाहट, अकुलाहट, अधीरता, उद्विग्नता, घबराहट, छटपटाहट, तड़पन

Answered by franktheruler
0

बेचैनी शब्द का पर्यायवाची शब्द है व्याकुलता , अशांति , व्यग्रता आदि

  • जब मन किसी चीज में नहीं लगता , शांत नहीं रहता , कोई काम करने की चाह नहीं होती तो उस अवस्था को बेचैनी कहते है।
  • हम जब कोई कार्य करते है तो यदि उसमे असफल हो जाते है तब हम बेचैन हो जाते है।
  • हमारी इच्छाएं भी हमारे मन को शांत नहीं रहने देती। हम किसी चीज की तहे दिल से अभिलाषा करते है तथा वह हमें नहीं मिलती तो हम उस चीज या इच्छा के लिए तड़पते है। ऐसी स्थिति में हम चिड़चिड़े हो जाते हैं। हमें कोई बात अच्छी नहीं लगती । हम बात बात पर गुस्सा हो जाते है।
  • बेचैनी शब्द का वाक्य प्रयोग :
  • राम की दादी की आंखो का ऑपरेशन हो रहा था , जब तक दादी ऑपरेशन थियेटर में थी तब तक राम को बहुत बेचैनी हो रही थी।

#SPJ3

Similar questions