Hindi, asked by vipinbabu562002, 11 months ago

(b) ड्रॉअर में चाकू ढूंढते समय कुमकुम की उगंली कट जाती हैं। आप उसका खून बहना कैसे रोकेंगे। आप
उसे सावधानी रखने के लिए कौन सी दो सलहा देंगे कि ऐसा दोबारा न हो।

Answers

Answered by namanyadav00795
22

ड्रॉअर में चाकू ढूंढते समय कुमकुम की उगंली कट जाती हैं।

उसे सावधानी रखने के लिए सलाह और उपचार

उपचार

  • उंगली पर जहां से खून बह रहा हो वहाँ हल्के हाथों से थोड़ी देर दबाकर रखने से रक्त का थक्का बन जाता है और रक्त बहना बंद हो जाता है |
  • इसके बाद घाव को जल्दी ठीक करने के लिए हल्दी पाउडर का उपयोग बहुत फायदेमंद होता है |
  • हल्दी से संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता है |

सलाह

  • जरूरत के समान को व्यवस्थित जगह पर रखना चाहिए |
  • चाकू, ब्लैड, कैंची आदि समान उपयोगी होने के साथ - साथ खतरनाक भी हैं इन्हें सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए |

Similar questions